Get App

बाजार रिकॉर्ड हाई से 16% टूटा लेकिन ये 15 स्टॉक 30-66% फिसले, जानिए क्या है अब इनमें निवेश का मौका

इन स्टॉक्स में भारी करेक्शन को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब इन शेयरों से क्वालिटी स्टॉक को चुनने का समय आ गया है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2022 पर 4:10 PM
बाजार रिकॉर्ड हाई से 16% टूटा लेकिन ये 15 स्टॉक 30-66% फिसले, जानिए क्या है अब इनमें निवेश का मौका
वी के विजयकुमार का कहना है कि वर्तमान स्थितियों में आईटी, एनर्जी, मेटल और फार्मा में निवेश करना सबसे सुरक्षित रहेगा.

यूक्रेन-रशिया युद्ध के कारण पूरी दुनिया के साथ भारतीय बाजारों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई से 16 फीसदी तक टूट गए हैं लेकिन तमाम इंडिविजुअल स्टॉक्स की गिरावट कहीं ज्यादा रही है और यह 30-66 फीसदी तक फिसल गए हैं। जिस दिन रूस ने यूक्रेन पर अपना मिलिटरी ऑपरेशन शुरु किया उसी दिन से निवेशक बाजार से बेरूखी दिखाते नजर आए। निवेशक इस समय इसी जोखिम से बचना चाहते हैं। सामान्य तौर पर बाजार को तेजी के लिए कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन और इकोनॉमी ग्रोथ की जरुरत होती है लेकिन इस लड़ाई में बाजार में जोखिम बढ़ा दिया है।

भाव 13 साल के हाइएस्ट लेवल पर

रूस-यूक्रेन की लड़ाई के कारण कच्चे तेल के भाव 13 साल के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा तमाम मेटल्स के दाम अपने मल्टीईयर हाई या नए हाई पर पहुंच गए हैं। इससे महंगाई बढ़ने और कंपनियों की लागत बढ़ने का डर पैदा हो गया है।

कंपनियां अपनी उत्पादन लागत का कुछ ही हिस्सा उपभोक्ताओं को पास कर सकती हैं। इस बढ़े उत्पादन लागत का बड़ा हिस्सा कंपनियों को खुद ही बरदास्त करना होगा। जिसके चलते बाजार के ग्रोथ को लेकर डर पैदा हो गया है। देश के स्तर पर देखें तो कच्चे तेल की बढ़ती कीमत के कारण तमाम देशों का वित्तीय घाट और चालू खाते का घाटा बढ़ता नजर आ सकता है। इन सब की वजह से बाजार पर भारी दबाव देखने को मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें