Sarkari App Scam Alert: क्या आपको भी ऐसा मैसेज आया है कि अपना चालान भर दीजिए या पॉल्यूशन एक्सपायर हो गया है? आप इसके लिए ऑनलाइन व्हीकल सर्विस ऐप mParivahan का इस्तेमाल करते हैं? अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो अलर्ट हो जाइए। इस ऐप की नकली वर्जन से जुड़ा बड़ा साइबर फ्रॉड सामने आया है। मुंबई के एक प्रोफेशनल ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर बताया कि कैसे क्लोन किए गए ऐप के जरिए उनसे पैसे ठग लिए गए। यह कोई इकलौती घटना नहीं है। सरकारी ऐप्स को क्लोन करके ठगी करने के ऐसे कई मामले देशभर में सामने आ चुके हैं। साइबर ठग WhatsApp के जरिए एक फेक APK फाइल भेजते हैं, जिसमें वाहन नंबर जैसा डेटा शामिल होता है ताकि यह भरोसेमंद लगे।