MSSC: महिलाएं अक्सर अपनी सेविंग को ऐसे जगहों पर निवेश करना चाहती हैं, जहां उनका पैसा सुरक्षित रहे और अच्छा ब्याज मिले। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। यह एक सरकारी डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें 7.5% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। महिलाएं इस योजना में दो साल तक के लिए पैसा जमा कर सकती हैं। हालांकि, आपको बता दें कि महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में 31 मार्च 2025 तक ही निवेश कर सकते हैं। आइए जानें इस योजना में ₹50,000, ₹1,00,000, ₹1,50,000 और ₹2,00,000 निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा।
