गर्मियों के मौसम में पहाड़ी हिल स्टेशनों पर सैलानियों की भारी तादाद में भीड़ देखने को मिलती है। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही मैदानी इलाकों में रहने वाले कई सारे लोग अपनी छुट्टियों को इंजॉय करने के लिए पहाड़ी हिल स्टेशनों की सैर पर निकल जाते हैं। जिस वजह से इन जगहों पर कई बार गाड़ियों का लंबा जाम भी देखने को मिलता है। अब इस समस्या से निजात के मद्देनजर 'पहाड़ों की रानी' के नाम से फेमस मसूरी प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। यहां पर प्रशासन ने लोगों के लिए कुछ नियम तय कर दिए हैं। ताकी जाम से निजात मिल सके।
