Get App

क्या आप एनएफओ में निवेश करना चाहते हैं? जानिए अभी कौन-कौन एनएफओ निवेश के लिए खुले हैं

म्यूचुअल फंडों के एनएफओ में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा है। इसका फायदा उठाने के लिए म्यूचुअल फंड हाउस पहले से ज्यादा एनएफओ लॉन्च कर रहे हैं। अभी कई म्यूचुअल फंडों के न्यू फंड ऑफर निवेश के लिए खुले हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 5:45 PM
क्या आप एनएफओ में निवेश करना चाहते हैं? जानिए अभी कौन-कौन एनएफओ निवेश के लिए खुले हैं
इनवेस्टर्स पिछले हफ्ते लॉन्च हुए एनएफओ में भी निवेश कर सकते हैं।

पिछले कुछ महीनों में म्यूचुअल फंडों के न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) की संख्या बढ़ी है। इसकी वजह एनएफओ में इनवेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी है। म्यूचुअल फंड हाउसेज इनवेस्टमेंट की खास स्ट्रेटेजी और थीम पर आधारित प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं। यह हफ्ता एनएफओ के लिहाज से व्यस्त रहने वाला है। इस हफ्ते कई एनएफओ लॉन्च हो रहे हैं। इनवेस्टर्स पिछले हफ्ते लॉन्च हुए एनएफओ में भी निवेश कर सकते हैं। आइए इन एनएफओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

न्यूनतम 100 रुपये से निवेश

आदित्य बिरला एसएल क्रिसिल-आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 मंथ डेट इंडेक्स फंड निवेश के लिए 9 दिसंबर को खुला है। यह एनएफओ 16 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इस फंड में मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट 1,000 रुपये है। ICICI Pru Nifty Index Fund एक ओपन-एंडेड स्कीम है। यह निफ्टी 500 इंडेक्स पर आधारित है। यह 10 दिसंबर को खुल गया है। इसमें 17 दिसंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह स्कीम पैसिव स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करती है। यह निवेशकों को टॉप 100 कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करने का मौका देती है। इसमें न्यूनतम 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है।

इस ईटीएफ में 24 दिसंबर तक निवेश का मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें