अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) के खास मौके पर मार्केट आउटलुक पर खास चर्चा करते हुए प्रभुदास लीलाधर कैपिटल (PL Capital) की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अमीषा वोरा ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टैरिफ वॉर से बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ेगा। लेकिन भारतीय इकोनॉमी की बैलेंस शीट काफी मजबूत है। इस करेक्शन में 2-3 महीने निवेश के लिए सुनहरे मौके रहेंगे। मौजूदा करेक्शन में अच्छे शेयर बाउंसबैक करेंगे। क्वालिटी लार्जकैप और मिडकैप अच्छा कर सकते हैं।
