गुरुवार को कई मीडिया रिपोर्टों में यह कहा गया था कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम या नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत उनके अंतिम वेतन का 40-45 प्रतिशत न्यूनतम पेंशन के तौर पर देने का आश्वासन दे सकती है। हालांकि अब वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इस मामले में एक स्पष्टीकरण जारी किया है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि नई पेंशन स्कीम पर गठित समिति इस समय अपने विचार-विमर्श के दौर में है और अभी तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।