नॉन-रेजिडेंट इंडियंस (एनआरआई) के लिए अच्छी खबर है। वे विदेश में रहने के दौरान इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिए पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे पहले उन्हें यूपीआई से पेमेंट के लिए इंडियन मोबाइल नंबर रखना पड़ता था। कई एनआरआई को अलग-अलग नंबर का इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है।