कैब एग्रीगेटर्स ने कैब बुकिंग पर एडवांस टिप के ऑप्शन को हटाने से इनकार कर दिया है। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी के नोटिस के बावजूद कैब एग्रीगेटर्स इस ऑप्शन को हटाने के लिए तैयार नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक अब CCPA ने इसकी जांच शुरू कर दी है और जल्दी ही कंपनियों पर पेनल्टी लगाई जा सकती है। इस पर और ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि कैब बुकिंग पर एडवांस टिप मांगने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है।