Get App

क्या है म्यूचुअल फंड की पैसिव स्कीम, इसमें निवेश के क्या फायदे हैं?

म्यूचुअल फंड की पैसिव स्कीमोंं में निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस साल पैसिव स्कीम के 63 न्यू फंड ऑफर लॉन्च किए गए हैं। यह पिछले साल लॉन्च 51 पैसिव फंडों से ज्यादा हैं। डेटा से पता चलता है कि लंबी अवधि में पैसिव फंडों का रिटर्न ज्यादातर एक्विट फंडों से ज्यादा होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2024 पर 5:01 PM
क्या है म्यूचुअल फंड की पैसिव स्कीम, इसमें निवेश के क्या फायदे हैं?
पैसिव फंड का मतलब ऐसे फंड से है, जो अपने पैसे का निवेश बेंचमार्क इंडेक्स के मुताबिक करता है। इसलिए इस फंड को मैनेज करने के लिए किसी फंड मैनेजर की जरूरत नहीं पड़ती है।

इस साल म्यूचुअल फंड की पैसिव स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इस दौरान म्यूचुअल फंडों के कुल 106 न्यू फंड ऑफर लॉन्च हुए हैं। इनमें से 63 पैसिव स्कीमे हैं। साल 2023 में 51 पैसिव फंड्स लॉन्च हुए थे। यह जानकारी एस इक्विटी एमएफ के डेटा पर आधारित है। पैसिव फंडों की बढ़ती संख्या की वजह इनमें निवेशकों की दिलचस्पी है। डेटा से पता चलता है कि लंबी अवधि में पैसिव फंडों का रिटर्न ज्यादातर एक्विट फंडों से ज्यादा होता है।

पैसिव फंड का मतलब क्या है?

पैसिव फंड (Passive Fund) का मतलब ऐसे फंड से है, जो अपने पैसे का निवेश बेंचमार्क इंडेक्स के मुताबिक करता है। इसलिए इस फंड को मैनेज करने के लिए किसी फंड मैनेजर की जरूरत नहीं पड़ती है। उदाहरण के लिए अगर किसी पैसिव फंड का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 है तो वह फंड सिर्फ निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा। यह निवेश निफ्टी 50 में हर कंपनी के वेटेज के हिसाब से होता है। चूंकि इस फंड का प्रबंधन फंड मैनेजर नहीं करता है, जिससे इसका एक्सपेंस रेशियो भी कम होता है।

बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न का प्रेशर नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें