इस साल म्यूचुअल फंड की पैसिव स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इस दौरान म्यूचुअल फंडों के कुल 106 न्यू फंड ऑफर लॉन्च हुए हैं। इनमें से 63 पैसिव स्कीमे हैं। साल 2023 में 51 पैसिव फंड्स लॉन्च हुए थे। यह जानकारी एस इक्विटी एमएफ के डेटा पर आधारित है। पैसिव फंडों की बढ़ती संख्या की वजह इनमें निवेशकों की दिलचस्पी है। डेटा से पता चलता है कि लंबी अवधि में पैसिव फंडों का रिटर्न ज्यादातर एक्विट फंडों से ज्यादा होता है।