PM Kisan 20th Installment Date: देशभर के 11 करोड़ से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। यानी, किसानों को हर चार महीने में उनके बैंक अकाउंट में 2000 रुपये मिलते हैं। ये पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत दिया जाता है। अब तक सरकार 19 किश्तें किसानों को दे चुकी है। अब किसानों को 20वीं किश्त का इंतजार है। ऐसा अनुमान है कि सरकार जून के अंत तक 20वीं किश्त किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी। हालांकि, सरकार की तरफ से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन किश्त आने के ऐलान से पहले किसान ये 4 काम जरूर निपटा लें वरना 2000 रुपये आएंगे लेकिन आपकी 20वीं किश्त अटक जाएगी।