Get App

PM Kisan: 20वीं किश्त पाने के लिए किसान पहले निपटा लें ये 4 काम, वरना अटक जाएंगे पीएम किसान के 2000 रुपये

PM Kisan 20th Installment Date: देशभर के 11 करोड़ से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किन किश्त आने के ऐलान से पहले किसान ये 4 काम जरूर निपटा लें वरना 2000 रुपये आएंगे लेकिन आपकी 20वीं किश्त अटक जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 2:37 PM
PM Kisan: 20वीं किश्त पाने के लिए किसान पहले निपटा लें ये 4 काम, वरना अटक जाएंगे पीएम किसान के 2000 रुपये
PM Kisan 20th Installment Date: देशभर के 11 करोड़ से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

PM Kisan 20th Installment Date: देशभर के 11 करोड़ से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। यानी, किसानों को हर चार महीने में उनके बैंक अकाउंट में 2000 रुपये मिलते हैं। ये पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत दिया जाता है। अब तक सरकार 19 किश्तें किसानों को दे चुकी है। अब किसानों को 20वीं किश्त का इंतजार है। ऐसा अनुमान है कि सरकार जून के अंत तक 20वीं किश्त किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी। हालांकि, सरकार की तरफ से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन किश्त आने के ऐलान से पहले किसान ये 4 काम जरूर निपटा लें वरना 2000 रुपये आएंगे लेकिन आपकी 20वीं किश्त अटक जाएगी।

पीएम किसान की किश्त आने में होगी देरी?

अब तक सरकार ने 19 किश्तें जारी कर दी हैं। 20वीं किश्त जून 2025 के आखिर या जुलाई के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वे जरूरी काम समय रहते निपटा दें, ताकि 2000 रुपये न अट जाए।

2,000 रुपये की किश्त पाने के लिए पहले निपटा लें ये 4 काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें