Get App

PM Kisan की 20वीं किश्त 18 जुलाई को मिलेगी! किसान लिस्ट में तुरंत चेक करें नाम, ये है तरीका

PM Kisan: देशभर के 9.8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किश्त का इंतजार है। क्या ये किश्त आज शुक्रवार 18 जुलाई को आएगी? क्या पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी से 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे? जानिये अपडेट..

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:57 AM
PM Kisan की 20वीं किश्त 18 जुलाई को मिलेगी! किसान लिस्ट में तुरंत चेक करें नाम, ये है तरीका
PM Kisan: देशभर के 9.8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किश्त का इंतजार है।

PM Kisan: देशभर के 9.8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किश्त का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा के दौरान यह किश्त जारी कर सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2,000 की किश्त दी जाती है। पहले 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जिसमें 19वीं किश्त फरवरी 2025 में आई थी। आमतौर पर जून में ये किश्त दी जाती है, लेकिन इस बार इसमें देरी हुई है।

क्या आज आएगी 20वीं किश्त?

अगर रिपोर्ट्स सही हैं तो 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी एक बटन दबाकर किसानों के बैंक खातों में 2,000 सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, इस पर सरकार की तहफ से आधिकारिक तौर पर या पीएम किसान की वेबसाइट पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

योजना का लाभ उठाने के लिए होनी चाहिए eKYC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें