PM Kisan 20th Installment: सरकार ने 24 फरवरी को किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं किश्त जारी कर दी थी। 19वी किश्त आने के बाद अब किसानों को 20वीं किश्त आने का इंतजार है। अगर बीते सालों का रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ये किश्त जून तक आनी चाहिए। सरकार ने 19वीं किश्त के तहत 22,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में भेजा गया है। लाभार्थियों में 2.41 करोड़ महिलाएं भी शामिल थीं।