Get App

जाम की छुट्टी, फ्यूल बचेगा; पीएम मोदी 17 अगस्त को करेंगे UER-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

Dwarka Expressway Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को UER-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। 8,000 करोड़ की लागत से बने इस कॉरिडोर से दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी तेज होगी, जाम और ईंधन खपत घटेगी। रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स के अनुसार नोएडा, सोनीपत, बहादुरगढ़ और द्वारका में कीमतें 25-40% तक बढ़ सकती हैं। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 4:07 PM
जाम की छुट्टी, फ्यूल बचेगा; पीएम मोदी 17 अगस्त को करेंगे UER-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
Dwarka Expressway Inauguration: UER-2 दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-रोहतक और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख हाइवे से सीधे जुड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 17 अगस्त को अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली हिस्से का उद्घाटन करेंगे। करीब 8,000 करोड़ रुपये की लागत से बना यह 4 से 6 लेन का कॉरिडोर अलीपुर से महिपालपुर तक फैला है। यह मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होकर गुजरता है। इसके शुरू होते ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोनीपत और नोएडा तक की कनेक्टिविटी तेज और सुगम हो जाएगी।

जाम और ईंधन खपत में कमी

UER-2 दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-रोहतक और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख हाइवे से सीधे जुड़ेगा। इससे यात्रा समय घटेगा, ट्रैफिक दबाव कम होगा और ईंधन की बचत होगी। सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला, रोहतक, जींद और बहादुरगढ़ के यात्रियों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा।

रियल एस्टेट की मांग पर असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें