प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 17 अगस्त को अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली हिस्से का उद्घाटन करेंगे। करीब 8,000 करोड़ रुपये की लागत से बना यह 4 से 6 लेन का कॉरिडोर अलीपुर से महिपालपुर तक फैला है। यह मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होकर गुजरता है। इसके शुरू होते ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोनीपत और नोएडा तक की कनेक्टिविटी तेज और सुगम हो जाएगी।
