प्रॉपर्टी बाजार का हाल शेयर बाजार जैसा नहीं है। मुंबई में लग्जरी फ्लैट्स का क्रेज अब भी बरकरार है। नाइट फ्रैंक (Knight Frank) की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में मुंबई में जोरदार रजिस्ट्रेशन हुआ है। सिर्फ रियल एस्टेट नहीं, बाजार का फोकस होम इंप्रूवमेंट (HOME improvement) सेक्टर पर भी है। मुंबई में प्रॉपर्टीज के रजिस्ट्रेशन और नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि लग्जरी फ्लैट्स का क्रेज कायम है। मुंबई के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2025 में 11,541 प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन हुए हैं। वहीं, फरवरी 2024 में 12,056 प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन हुए थे। वहीं, फरवरी 2023 में 9,684 प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन हुए थे।
