रियल स्टेट फर्म हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) मुंबई में एक नए हाउसिंग प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेगी। फर्म ने घरों को लेकर तेजी से बढ़ती डिमांड को पूरा करने के नजरिए से यह कदम उठाया है। हीरानंदानी ग्रुप ने पनवेल में अपनी इंटिग्रेटेड टाउनशिप 'हीरानंदानी फॉर्च्यून सिटी' में एक नई आवास परियोजना गोल्डन विलो को भी शुरू किया है।