Get App

हीरानंदानी ग्रुप मुंबई में डेवलप करेगा नया हाउसिंग प्रोजेक्ट, 1000 करोड़ रुपये किये जाएंगे इनवेस्ट

हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) की पनवेल में अपनी इंटिग्रेटेड टाउनशिप 'हीरानंदानी फॉर्च्यून सिटी' में एक नई आवास परियोजना गोल्डन विलो के तहत 10 लाख वर्ग फुट आवासीय स्थान विकसित करने की योजना है, जिसमें लगभग 700 यूनिट्स शामिल हैं। अपार्टमेंट का आकार 490 वर्ग फुट से 1,150 वर्ग फुट के कार्पेट एरिया के बीच है। फर्म ने कहा, कंपनी पनवेल रियल्टी बाजार में बढ़ती मध्य और लक्जरी घरेलू मांग को पूरा करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Apr 13, 2023 पर 2:40 PM
हीरानंदानी ग्रुप मुंबई में डेवलप करेगा नया हाउसिंग प्रोजेक्ट, 1000 करोड़ रुपये किये जाएंगे इनवेस्ट
Hiranandani Group मुंबई में एक नए हाउसिंग प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेगी

रियल स्टेट फर्म हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) मुंबई में एक नए हाउसिंग प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेगी। फर्म ने घरों को लेकर तेजी से बढ़ती डिमांड को पूरा करने के नजरिए से यह कदम उठाया है। हीरानंदानी ग्रुप ने पनवेल में अपनी इंटिग्रेटेड टाउनशिप 'हीरानंदानी फॉर्च्यून सिटी' में एक नई आवास परियोजना गोल्डन विलो को भी शुरू किया है।

10 लाख वर्ग फुट रेजिडेंशियल स्पेस डेवलप करेगा हीरानंदानी ग्रुप

हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) की पनवेल में अपनी इंटिग्रेटेड टाउनशिप 'हीरानंदानी फॉर्च्यून सिटी' में एक नई आवास परियोजना गोल्डन विलो के तहत 10 लाख वर्ग फुट आवासीय स्थान विकसित करने की योजना है, जिसमें लगभग 700 यूनिट्स शामिल हैं। अपार्टमेंट का आकार 490 वर्ग फुट से 1,150 वर्ग फुट के कार्पेट एरिया के बीच है। हीरानंदानी कम्युनिटीज ने गुरुवार को एक बयान में कहा, कंपनी पनवेल रियल्टी बाजार में बढ़ती मध्य और लक्जरी घरेलू मांग को पूरा करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Adani Dharavi Project: किस तरह से बदल जाएगा मुंबई का स्लम? अदाणी ग्रुप के प्लान पर धारावी कैसे बदलेगी अपनी धारा?

कहां से आएगा इस प्रोजक्ट के लिए पैसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें