Rent Agreement: वैसे तो भारत में हर इंसान का सपना अपने घर का होता है, लेकिन सभी की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती कि वो घर ले पाए या बनवा सके। इसलिए देश में रेंट पर घर या फ्लैट लेने की परंपरा तेजी से बढ़ रही है। वहीं बहुत से लोगों को रोजगार के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है। ऐसे में वो किराए से रहने के लिए घर की तलाश में रहते हैं। ऐसे में अगर आपने अपना मकान किराये पर दिया या किराए पर मकान लिया है तो रेंट एग्रीमेंट जरूर बनवाते होंगे। लेकिन जिस वकील से रेंट एग्रीमेंट बनवाते हैं वह उसे 11 महीने का ही बनवाया जाता है।