Get App

दिल्ली में जल्द खुलेगा सिंगापुर जैसा यूनिवर्सल स्टूडियोज! ये होगी इसकी खासियत

Universal Studio in India: दिल्ली में भी जल्द यूनिवर्सल स्टूडियोज खुल सकता है। अभी तक यूनिवर्सल स्टूडियोज अमेरिका, जापान, सिंगापुर और बीजिंग जैसे देशों में है। भारत में जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट ब्रांड्स में से एक यूनिवर्सल स्टूडियोज अपना पहला इंडोर एम्यूजमेंट पार्क शुरू कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2025 पर 4:59 PM
दिल्ली में जल्द खुलेगा सिंगापुर जैसा यूनिवर्सल स्टूडियोज! ये होगी इसकी खासियत
Universal Studio in India: दिल्ली में भी जल्द यूनिवर्सल स्टूडियोज खुल सकता है।

Universal Studio in India: दिल्ली में भी जल्द यूनिवर्सल स्टूडियोज खुल सकता है। अभी तक यूनिवर्सल स्टूडियोज अमेरिका, जापान, सिंगापुर और बीजिंग जैसे देशों में है। भारत में जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट ब्रांड्स में से एक यूनिवर्सल स्टूडियोज अपना पहला इंडोर एम्यूजमेंट पार्क शुरू कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूनिवर्सल स्टूडियोज भारती रियल एस्टेट के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के पास एक 3 मिलियन वर्ग फुट वाले आगामी मॉल में यह पार्क ला सकता है।

इस मॉल के लगभग 10 प्रतिशत एरिया यानी करीब 3 लाख वर्ग फुट को एक वैश्विक स्तर के मनोरंजन पार्क के लिए आरक्षित किया गया है। भारती रियल एस्टेट के सीईओ एस के सयाल ने इस बात को वैरिफाई किया है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स से बातचीत चल रही है, हालांकि उन्होंने यूनिवर्सल स्टूडियोज का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया है।

भारत का सबसे बड़ा मॉल बनने की तैयारी

यह मॉल भारती के 17 मिलियन वर्ग फुट वाले एयरोसिटी प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे देश का सबसे बड़ा मिक्स इस्तेमाल वाला रिटेल और कमर्शियल प्रोजेक्ट माना जा रहा है। अभी तक 6.5 मिलियन वर्ग फुट का निर्माण चल रहा है, जिसमें अब तक 6,595 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो चुका है। परियोजना पूरी तरह चालू होने पर हर साल 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेंटल रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें