Get App

गुरुग्राम की सबसे पॉश सोसाइटी 'The Camellias' में रहते हैं ये 7 अमीर लोग, एक फ्लैट की कीमत दर्जनों लग्जरी कारों से भी है ज्यादा

2014 में जब यह प्रोजेक्ट लॉन्च हुआ था, तब इसकी कीमत 22,500 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जो 2025 तक बढ़कर करीब 85,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है। यहां एक नॉर्मल फ्लैट की कीमत करोड़ में है, जबकि के पेंटहाउस की कीमत 150 से 200 करोड़ रुपये तक है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 3:35 PM
गुरुग्राम की सबसे पॉश सोसाइटी 'The Camellias' में रहते हैं ये 7 अमीर लोग, एक फ्लैट की कीमत दर्जनों लग्जरी कारों से भी है ज्यादा
BOAT के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने अगस्त 2022 में 52.3 करोड़ रुपये का एक फ्लैट खरीदा था

The Camellias: गुरुग्राम जो कभी सिर्फ कॉर्पोरेट हब माना जाता था, अब अपनी महंगी रिहायशी इमारतों के लिए भी चर्चा में है। डीएलएफ का अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट 'द कैमेलियास' (The Camellias) शहर का सबसे महंगा एड्रेस बन गया है। गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित इस प्रोजेक्ट में एक फ्लैट की कीमत कई इंपोर्टेड लग्जरी कारों के बेड़े से भी ज्यादा है। 2014 में जब यह प्रोजेक्ट लॉन्च हुआ था, तब इसकी कीमत 22,500 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जो 2025 तक बढ़कर करीब 85,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है। यहां एक नॉर्मल फ्लैट की कीमत करोड़ में है, जबकि के पेंटहाउस की कीमत 150 से 200 करोड़ रुपये तक है। जानिए The Camellias में हुई कुछ खास डील्स के बारे में।

ये है 'द कैमेलियास' में घर खरीदने वालों की डिटेल्स

सुखपाल सिंह अहलूवालिया: द कैमेलियास कई बड़े उद्यमियों और बिजनेस लीडर्स का घर बन गई है। लंदन के अरबपति सुखपाल सिंह अहलूवालिया ने हाल ही में यहां 100 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। वह पहले से ही दिल्ली के लुटियंस जोन में एक शानदार बंगले के मालिक हैं।

ऋषि पार्टी: इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर के सीईओ, ऋषि पार्टी ने 190 करोड़ रुपये में एक विशाल पेंटहाउस खरीदा, जो गुरुग्राम के रियल एस्टेट इतिहास में सबसे महंगी डील में से एक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें