The Camellias: गुरुग्राम जो कभी सिर्फ कॉर्पोरेट हब माना जाता था, अब अपनी महंगी रिहायशी इमारतों के लिए भी चर्चा में है। डीएलएफ का अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट 'द कैमेलियास' (The Camellias) शहर का सबसे महंगा एड्रेस बन गया है। गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित इस प्रोजेक्ट में एक फ्लैट की कीमत कई इंपोर्टेड लग्जरी कारों के बेड़े से भी ज्यादा है। 2014 में जब यह प्रोजेक्ट लॉन्च हुआ था, तब इसकी कीमत 22,500 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जो 2025 तक बढ़कर करीब 85,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है। यहां एक नॉर्मल फ्लैट की कीमत करोड़ में है, जबकि के पेंटहाउस की कीमत 150 से 200 करोड़ रुपये तक है। जानिए The Camellias में हुई कुछ खास डील्स के बारे में।