सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के इंटरेस्ट रेट में बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सभी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के इंटरेस्ट अपरिवर्तित बने रहेंगे। इनमें पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स डिपॉजिट स्कीम्स शामिल हैं। पीपीएफ पर इंटरेस्ट रेट 7.1 फीसदी बना रहेगा। यह स्मॉल सेविंग्स स्कीम में सबसे लोकप्रिय इनवेस्टमेंट ऑप्शन है।