Get App

पंजाब नेशनल बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! FD पर इतना कम कर दिया इंटरेस्ट

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नए साल में अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। PNB ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट घटा दिया है। पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 6:10 PM
पंजाब नेशनल बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! FD पर इतना कम कर दिया इंटरेस्ट
PNB: पंजाब नेशनल बैंक ने Fixed Deposit पर इंटरेस्ट घटा दिया है।

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नए साल में अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। PNB ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट घटा दिया है। पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी देता है। वह इस पर 3.50% से 7.10% के बीच FD ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 4 फीसदी से 7.60 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो गई हैं। ये दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी की है। RBI के रेपो रेट घटाने के बाद ज्यादातर बैंक एफडी पर इंटरेस्ट रेट घटा रहे हैं।

पंजाब नेशनल बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर इतना दे रहा है ब्याज

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4.00 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4.00 प्रतिशत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें