Get App

RailOne App: सुपर ऐप में रेलवे की हर सुविधा, टिकट पर 3% डिस्काउंट भी मिलेगा; जानिए हर एक डिटेल

RailOne App: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 'RailOne' सुपर ऐप लॉन्च किया है। इसमें यात्रियों को रेल सेवा से जुड़ी तकरीबन हर सेवा मिल जाएगी। जानिए रेल वन ऐप के क्या फायदे हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 5:33 PM
RailOne App: सुपर ऐप में रेलवे की हर सुविधा, टिकट पर 3% डिस्काउंट भी मिलेगा; जानिए हर एक डिटेल
RailOne में सिंगल साइन-ऑन सिस्टम उपलब्ध है।

RailOne App: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘RailOne’ लॉन्च किया है, जिसे सुपर ऐप कहा जा रहा है। इस ऐप के जरिए अब टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत दर्ज करने और ट्रेन की स्थिति जांचने तक सभी प्रमुख सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। RailOne का मकसद यात्रियों को एकसाथ सुविधाजनक अनुभव देना है। इससे उन्हें अब अलग-अलग रेलवे ऐप्स का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।

क्या-क्या कर सकेंगे यात्री?

RailOne ऐप से यात्री टिकट और ई-कैटरिंग सेवाएं आसानी से बुक कर सकते हैं। PNR स्टेटस, ट्रेन मूवमेंट, कोच पोजीशन और पूछताछ से जुड़ी जानकारियां भी ऐप के जरिए मिल जाएगी। RailOne ऐप से आप इन खास सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं:

  • अनारक्षित IRCTC टिकट बुक कर सकते हैं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें