Get App

Rules for Bank Recovery Agents: बैंक का रिकवरी एजेंट आपको परेशान नहीं कर सकता, जानें आरबीआई के नियम

बैंकों और एनबीएफसी के रिकवरी एजेंट्स के लिए आरबीआई के सख्त नियम है। हाल में RBI ने इन नियमों के उल्लंघन पर HDFC Bank पर 1 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाई है। ग्राहकों को आरबीआई के इन नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 11:22 AM
Rules for Bank Recovery Agents: बैंक का रिकवरी एजेंट आपको परेशान नहीं कर सकता, जानें आरबीआई के नियम
अगर ग्राहक ने लोन पर डिफॉल्ट किया है या ईएमआई चुकाने में देर की हो तो भी बैंक को तय नियमों का पालन करना होगा।

आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक पर 1 करोड़ रुपये पेनाल्टी लगाई है। इसकी एक बड़ी वजह रिकवरी एजेंट्स के इस्तेमाल में नियमों का उल्लंघन है। इससे लोन की वसूली में ग्राहकों के साथ रिकवरी एजेंट्स की बदतमीजी का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। आरबीआई ने जांच में पाया कि रिकवरी एजेंट्स ने तय नियमों का पालन नहीं किया था। उन्होंने ग्राहकों को निर्धारित समय से पहले और उसके बाद कॉन्टैक्ट किए थे। इसका मतलब है कि उन्होंने शाम 7 बजे के बाद और सुबह 7 बजे से पहले ग्राहकों को फोन किया था।

EMI पर डिफॉल्ट के बावजूद ग्राहक के साथ बदतमीजी की इजाजत नहीं

आरबीआई (RBI) का मानना है कि ग्राहकों से बातचीत में बैकों के रिकवरी एजेंट्स (Bank Recovery Agents) को तय नियमों को ध्यान में रखना होगा। साथ ही उन्हें ग्राहक की प्राइवेसी का भी सम्मान करना होगा। अगर ग्राहक ने लोन पर डिफॉल्ट किया है या ईएमआई (EMI) चुकाने में देर की हो तो भी बैंक को तय नियमों का पालन करना होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बारे में केंद्रीय बैंक के नियम व्यापक और स्पष्ट हैं। लोगों को उनके बारे में ठीक तरह से जानना जरूरी है। तभी बैंकों या वित्तीय संस्थाओं के रिकवरी एजेंट्स की मनमानी पर रोक लग पाएगी।

रिकवरी एजेंट की आईडी चेक करने के बाद ही करें बातचीत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें