आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक पर 1 करोड़ रुपये पेनाल्टी लगाई है। इसकी एक बड़ी वजह रिकवरी एजेंट्स के इस्तेमाल में नियमों का उल्लंघन है। इससे लोन की वसूली में ग्राहकों के साथ रिकवरी एजेंट्स की बदतमीजी का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। आरबीआई ने जांच में पाया कि रिकवरी एजेंट्स ने तय नियमों का पालन नहीं किया था। उन्होंने ग्राहकों को निर्धारित समय से पहले और उसके बाद कॉन्टैक्ट किए थे। इसका मतलब है कि उन्होंने शाम 7 बजे के बाद और सुबह 7 बजे से पहले ग्राहकों को फोन किया था।