Rule Change From 1st Oct: आज से क्रेडिट कार्ड टोकनाइजेशन, अटल पेंशन योजना, NPS के ई-नॉमिनेशन और क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट महंगा होने के साथ ही कुल 6 नियम बदल गए हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं या NPS में निवेश करते हैं तो आपके लिए इन बदलावों को जानना जरूरी है। अगर 1 अक्टूबर से बदलने वाले इन नियमों को जान लेंगे तो नुकसान से बचेंगे।