Get App

एक करोड़ रुपये की वैल्यू 20 साल बाद सिर्फ 25 लाख रह जाएगी, इनफ्लेशन का दीमक पैसे की वैल्यू धीरे-धीरे चट कर जाता है

इनफ्लेशन का मतलब गुड्स और सर्विसेज की कीमतों में होने वाली वृद्धि है। जैसे अगर आज एक अंडे की कीमत 6 रुपये है और अगले साल कीमत 7 रुपये हो जाती है तो यह इनफ्लेशन का असर है। एक साल में एक अंडे का दाम 6 से 7 रुपये हो जाने का मतलब है कि उसकी कीमत एक साल में 15 फीसदी बढ़ गई है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 12:55 PM
एक करोड़ रुपये की वैल्यू 20 साल बाद सिर्फ 25 लाख रह जाएगी, इनफ्लेशन का दीमक पैसे की वैल्यू धीरे-धीरे चट कर जाता है
ज्यादातर चीजों और सर्विसेज की कीमतें समय के साथ बढ़ती रहती हैं। इसकी वजह इनफ्लेशन है।

हम अक्सर टैक्स, मार्केट में उतारचढ़ाव और इनवेस्टमेंट पर मिलने वाले रिटर्न की बात करते हैं। लेकिन, पैसे की वैल्यू पर इनफ्लेशन के असर के बारे में कम ही बात करते हैं। सच्चाई यह है कि इनफ्लेशन की वजह से आपके पैसे की वैल्यू रोज कुछ-कुछ न कुछ घटती है। इसलिए अगर आप रिटायरमेंट बाद के खर्चों और ऐसी दूसरी जरूरतों के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको इनफ्लेशन के असर को ध्यान में रखना होगा।

क्या है इनफ्लेशन?

Inflation का मतलब गुड्स और सर्विसेज की कीमतों में होने वाली वृद्धि है। जैसे अगर आज एक अंडे की कीमत 6 रुपये है और अगले साल कीमत 7 रुपये हो जाती है तो यह इनफ्लेशन का असर है। एक साल में एक अंडे का दाम 6 से 7 रुपये हो जाने का मतलब है कि उसकी कीमत एक साल में 15 फीसदी बढ़ गई है। ज्यादातर चीजों और सर्विसेज की कीमतें समय के साथ बढ़ती रहती हैं। इसकी वजह इनफ्लेशन है।

यह कैसे असर डालता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें