SBI: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और UPI से ट्रांजेक्शन करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी जानकारी है। बैंक ने बताया है कि 6 अगस्त 2025 को कुछ देर के लिए UPI सर्विस बंद रहेगी। इस दौरान आप कोई भी डिजिटल पेमेंट नहीं कर पाएंगे।
SBI: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और UPI से ट्रांजेक्शन करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी जानकारी है। बैंक ने बताया है कि 6 अगस्त 2025 को कुछ देर के लिए UPI सर्विस बंद रहेगी। इस दौरान आप कोई भी डिजिटल पेमेंट नहीं कर पाएंगे।
मेंटेनेंस की वजह से नहीं मिलेगी सर्विस
बैंक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर बताया कि तकनीकी सुधार और मेंटेनेंस के कारण यह सर्विस बंद की जाएगी। मेंटेनेंस का समय 6 अगस्त की रात 1:00 बजे से 1:20 बजे तक यानी लगभग 20 मिनट की होगी। यानी, ग्राहक सिर्फ 20 मनिट के लिए UPI ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे।
ट्रांजेक्शन करने वालों को हो सकती है परेशानी
इस समय के दौरान कोई भी UPI ट्रांजैक्शन नहीं हो सकेगा। यानी अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहें, ऑनलाइन खरीदारी करना चाहें या बिल पे करना चाहें, तो वह नहीं हो जाएगा। इसलिए जरूरी पेमेंट पहले से निपटा लेना समझदारी होगा।
SBI ने ग्राहकों को कही ये बात
बैंक ने सलाह दी है कि इस पीरियड में ग्राहक UPI Lite सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऑप्शनल सर्विस है। जो छोटे ट्रांजेक्शन में काम आती है। इसमें पैसे सीधे आपके वॉलेट से काटे जाते हैं। इसलिए बैंक से वैरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती।
UPI Lite कब काम आता है?
UPI Lite का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आपको चाय, कॉफी, किराने का सामान या बस या ऑटो का किराया देना हो। यह सुविधा खास तौर पर कम अमाउंट वाले पेमेंट के लिए बनाई गई है और इसमें ट्रांजेक्शन बहुत तेजी से होते हैं।
लिमिट में हुआ था बदलाव
दिसंबर 2024 में रिजर्व बैंक ने UPI Lite की लिमिट बढ़ाई थी। अब एक बार में आप UPI Lite से 1,000 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं। वहीं, पूरे वॉलेट में अधिकतम 5,000 रुपये तक का अमाउंट रखा गया है। पहले यह लिमिट 500 रुपये और 2,000 रुपये थी।
जरूरी काम पहले ही निपटाएं
अगर आपके पास कोई जरूरी डिजिटल पेमेंट है, तो उसे 6 अगस्त की रात 1:00 बजे से पहले कर लें। हालांकि यह रुकावट सिर्फ 20 मिनट की है, लेकिन अचानक जरूरत पड़ने पर परेशानी हो सकती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।