SBI Bank Senior Citizens FD Scheme: सीनियर सिटीजन लोग निवेश के लिए बहुत अधिक जोखिम नहीं लेना चाहते। अगर आप भी एफडी में लंबे समय के लिए निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो एसबीआई की वीकेयर स्कीम (SBI WeCare Scheme) आपके काम आ सकती है। बुजुर्गों को ये योजना 5 साल के निवेश पर अच्छा रिटर्न ऑफर कर रही है। बुजर्गों के पास इस योजना में निवेश के लिे 10 दिन का समय ही बचा है। एसबीआई की ये योजना 30 सितंबर 2023 को बंद हो रही है। हालांकि, अभी तक बैंक की तरफ से डेट एक्सटेंड करने को लेकर कोई मैसेज नहीं आया है।