School Summer Holidays Extended 2024: उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग लगातार लू की चेतावनी जारी कर रहा है। यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत कई राज्यों में पारा हर दिन 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है। गर्मी और लू के कारण छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ने का खतरा ज्यादा रहता है। इसे देखते हुए कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश जारी कर दिया है। अभी हाल में यूपी के नगर निगम के स्कूलों ने 8वीं तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी थी। अब अन्य राज्य भी गर्मी को देखते हुए ये स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान कर रहे हैं।