आज यानी 25 जनवरी को लगातार 6वें कारोबारी सत्र में निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। यह पिछले साल की जनवरी के बाद बाजार में आया गिरावट का सबसे लंबा दौरा रहा है। पिछले 6 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी 8 फीसदी से ज्यादा टूट चुके गए हैं। वित्तीय बाजारों में ग्लोबल केंद्रीय बैंकों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किए गए राहत उपायों को धीरे-धीरे वापस लेने के क्रम के शुरु होने के बीच निवेशकों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति हावी होती नजर आ रही है। हालांकि आज बाजार कमजोरी के साथ खुलने के बाद हल्की रिकवरी करता दिखा लेकिन Dow Jones पर यूएस स्टॉक फ्यूचर में 400 अंकों की ज्यादा गिरावट ने एक बार फिर भारतीय बाजार को लाल निशान में ढ़केल दिया। आइए हम उन कारणों पर नजर डालें जो बाजार सेंटिमेंट को खराब कर रहे हैं -