Sovereign Gold Bonds: अगर आपने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB) में निवेश किया है, तो आपके लिए यह खबर अहम है! अगले 6 महीनों (अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक) कम से कम 30 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स स्कीमें प्रीमेच्योर रिडेम्प्शन के लिए योग्य हो जाएंगी। प्रीमेच्योर रिडेम्प्शन का मतबल होता है समय से पहले से निकासी। यानी अगर आप इन स्कीमों से अपने निवेश को समय से पहले ही निकालना चाहते हैं, तो अब आप ऐसा कर सकते हैं। इन बॉन्ड्स ने 5, 6 और 7 साल की अवधि पूरी कर ली है, और अब आप इन्हें आरबीआई की प्रीमेच्योर एग्जिट विंडो के जरिए कैश करा सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या आपको इन्हें बेच देना चाहिए या होल्ड करना चाहिए?