सरकार की ओर से खास तौर पर महिलाओं और बच्चियों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गईं दो सेविंग्स स्कीम वर्तमान में मौजूद हैं। एक है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) और दूसरी है महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Savings Certificate)। सुकन्या समृद्धि योजना को जनवरी 2015 में लागू किया गया था और यह लगातार जारी है। वहीं महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट को अप्रैल 2023 में 2 साल के लिए शुरू किया गया था। यह स्कीम 31 मार्च, 2025 तक ही वैलिड है।
