GST reforms : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कटौती की घोषणा की है। यह 1 जुलाई 2017 को भारत में जीएसटी लागू होने के बाद से सबसे बड़ा सुधार है। सरकार में इस सुधार के जरिए सर्विस से लेकर शिक्षा और रोजमर्रा इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं तक, भारतीय उपभोक्ताओं को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। नई जीएसटी दरें नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से लागू होंगी।