जब एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दौलत ट्रांसफर की जाती है तो दुनिया के कुछ देशों में वेल्थ डिस्ट्रीब्यूशन का सिस्टम है और इस पर टैक्स भी लगता है। अब अपने देश में भी इसे लेकर बहस शुरू हुई है। इस मामले में अब ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने इनहेरिटेंस टैक्स (Inheritance Tax) का सपोर्ट किया है। एक मीडिया संस्थान से बातचीत में निखिल कामत ने कहा कि जब एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक संपत्ति को ट्रांसफर किया जाता है तो ऐसा होना चाहिए कि इसके एक हिस्से को रीडिस्ट्रिब्यूट किया जा सके। इसे लेकर इनहेरिटेंस टैक्स लाया जा सकता है।
