Tesla India Launch: भारत में 2BHK घर की कीमत में आपको टेस्ला कार मिल रही है। आपके पास 60 लाख रुपये आए तो आप क्या खरीदना चाहोगे। दिल्ली-एनसीआर में 2 कमरे का घर या टेस्ला कार? आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद दुनिया की बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla भारत में लॉन्च हो गई है। टेस्ला का पहल शोरूम मुंबई में खोल चुका है। टेस्ला की कारों की कीमत भारत में 60 लाख रुपये से शुरू है।