Get App

2BHK घर की कीमत में बिक रही है टेस्ला कार! क्या आपको चाहिए खरीदनी?

Tesla India Launch: भारत में 2BHK घर की कीमत में आपको टेस्ला कार मिल रही है। आपके पास 60 लाख रुपये आए तो आप क्या खरीदना चाहोगे, दिल्ली-एनसीआर में 2 कमरे का घर या टेस्ला कार? आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद दुनिया की बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla भारत में लॉन्च हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 4:17 PM
2BHK घर की कीमत में बिक रही है टेस्ला कार! क्या आपको चाहिए खरीदनी?
Tesla India Launch: भारत में 2BHK घर की कीमत में आपको टेस्ला कार मिल रही है।

Tesla India Launch: भारत में 2BHK घर की कीमत में आपको टेस्ला कार मिल रही है। आपके पास 60 लाख रुपये आए तो आप क्या खरीदना चाहोगे। दिल्ली-एनसीआर में 2 कमरे का घर या टेस्ला कार? आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद दुनिया की बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla भारत में लॉन्च हो गई है। टेस्ला का पहल शोरूम मुंबई में खोल चुका है। टेस्ला की कारों की कीमत भारत में 60 लाख रुपये से शुरू है।

क्या आपको खरीदनी चाहिए टेस्ला कार?

भारत में टेस्ला कार 60 लाख रुपये से 75 लाख रुपये में बिक रही है। तो क्या मिडिल क्लास को टेस्ला कार खरीदनी चाहिए? कार खरीदने पर डेप्रिशिएट होती है और भारत में अभी ईवी कार को चार्ज करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है। अगर आप छोटे शहरों में जाते हुए फंस जाए तो हो सकता हो आपका चार्जिंग प्वाइंट भी नहीं मिलेगा।

मुंबई में खुला शोरूम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें