Get App

Travel Tips: पहली बार घूमने जा रहे हैं फॉरेन? इन टिप्स को रखें याद, यादगार रहेगा ट्रिप

Foreign Trip: फॉरेन घूमने का सपना हर किसी का होता है। विदेश जाने के लिए सही प्लानिंग की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। अगर पैसों की सही योजना न बनाई जाए, तो यह परेशानी का कारण भी बन सकता है। बजट, खर्च और पेमेंट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानकर आप अपनी ट्रिप को आसान और मजेदार बना सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 7:54 PM
Travel Tips: पहली बार घूमने जा रहे हैं फॉरेन? इन टिप्स को रखें याद, यादगार रहेगा ट्रिप
Foreign Trip: फॉरेन घूमने का सपना हर किसी का होता है। विदेश जाने के लिए सही प्लानिंग की जरूरत सबसे ज्यादा होती है।

Foreign Trip: फॉरेन घूमने का सपना हर किसी का होता है। विदेश जाने के लिए सही प्लानिंग की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। अगर पैसों की सही योजना न बनाई जाए, तो यह परेशानी का कारण भी बन सकता है। बजट, खर्च और पेमेंट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानकर आप अपनी ट्रिप को आसान और मजेदार बना सकते हैं। यहां आपको कुछ ऐसे ही ट्रैवल टिप्स बता रहे हैं।

ट्रिप का सही समय चुनें

फॉरेन ट्रिप की लागत साल के अलग-अलग समय पर बदलती रहती है। गर्मियों या त्योहारी सीजन में टिकट और होटल महंगे होते हैं, जबकि ऑफ-सीजन में आपको सस्ते दाम पर अच्छी डील मिल सकती है। पहले यह देखें कि आपकी मंजिल पर जाने का सबसे अच्छा समय कौन-सा है, ताकि भीड़ से बचा जा सके और अच्छा मौसम मिले।

होटल या वैकेशन रेंटल – क्या चुनें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें