अब फ्रांस में पेमेंट करना और भी आसान हो गया और यूपीआई (UPI) एक्टिव हो गया है। NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने फ्रांस की लायरा (Lyra) के साथ हाथ मिलकर फ्रांस में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लॉन्च किया है। इसकी शुरुआत फ्रांस के एइफिल टावर (Eiffel Tower) से हुई है जहां भारतीय पर्यटक अपने यूपीआई से जुड़े ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे। एफिल टावर से इसकी शुरुआत इसलिए भी अहम है क्योंकि इसे देखने के लिए सबसे अधिक जाने वाले पर्यटकों में दूसरे स्थान पर भारतीय हैं। NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के मुताबिक इस साझेदारी के तहत भारतीय पर्यटक मर्चेंट वेबसाइट पर क्यूआर कोड को अपने यूपीआई ऐप के जरिए स्कैन कर सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर सकेंगे।