PM Kisan 20th Installment: PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली यानी 20वीं किस्त जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई की शुरुआत में किसानों के बैंक खातों में भेजी जा सकती है। लेकिन इस बार सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन लाभार्थियों की आधार आधारित e-KYC अपडेट नहीं होगी, उनका भुगतान रोका जा सकता है। साथ ही, उन्हीं किसानों के खाते में पैसे आएंगे, जिनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में रहेगा। आइए जानते हैं e-KYC और बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस।