Get App

PM Kisan 20th Installment: जल्द मिलेगी 20वीं किस्त, जानिए बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में आ सकती है। इसके लिए e-KYC अनिवार्य है। जिन किसानों का नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं होगा, उन्हें भुगतान नहीं मिलेगा। जानिए e-KYC और बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 8:00 AM
PM Kisan 20th Installment: जल्द मिलेगी 20वीं किस्त, जानिए बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को जारी की थी।

PM Kisan 20th Installment: PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली यानी 20वीं किस्त जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई की शुरुआत में किसानों के बैंक खातों में भेजी जा सकती है। लेकिन इस बार सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन लाभार्थियों की आधार आधारित e-KYC अपडेट नहीं होगी, उनका भुगतान रोका जा सकता है। साथ ही, उन्हीं किसानों के खाते में पैसे आएंगे, जिनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में रहेगा। आइए जानते हैं e-KYC और बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस।

e-KYC क्यों जरूरी है?

सरकार चाहती है कि कि योजना का लाभ केवल वास्तविक और पात्र किसानों को मिले। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट से हट सकता है और किस्त की राशि अटक सकती है।

घर बैठे मोबाइल से ऐसे करें e-KYC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें