Yamuna Expressway Industrial Development Authority: अब YEIDA सस्ते प्लॉट भी लॉन्च करने वाली है। क्या आप भी जेवर के पास सस्ता घर लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। यहां सिर्फ 7.50 लाख रुपये में आपको रेजिडेंशियल प्लॉट मिलेगा। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने Jewar में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों को ध्यान में रखते हुए एक नई हाउसिंग स्कीम लाने का फैसला किया है। इस योजना के तहत फैक्ट्री कर्मचारियों, दैनिक मजदूरों और 3 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को सस्ती दरों पर प्लॉट दिए जाएंगे, ताकि वे अपना खुद का घर बना सकें।