Get App

Yes Bank: यस बैंक के ग्राहक आज जरूर निपटा लें अपना ये काम, वरना नहीं मिलेगी ये खास सर्विस

Yes Bank Account Holder Alert: यस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। आज Yes Bank की खास सर्विस का आखिरी दिन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2022 पर 8:23 AM
Yes Bank: यस बैंक के ग्राहक आज जरूर निपटा लें अपना ये काम, वरना नहीं मिलेगी ये खास सर्विस
यस बैंक SMS के माध्यम से दी जाने वाल बैलेंस अलर्ट सर्विस को बंद कर रहा है।

Yes Bank Account Holder Alert: यस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। आज Yes Bank की खास सर्विस का आखिरी दिन है। ये सर्विस कल 1 दिसंबर से मिलनी बंद हो जाएगी। ग्राहकों को अगर इस सर्विस को चालू रखना चाहते हैं तो वह इसका कस्टमाइज वर्जन ले सकते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें पहले बैंक को सूचित करना होगा। यस बैंक SMS के माध्यम से दी जाने वाल बैलेंस अलर्ट सर्विस को बंद कर रहा है। जिन ग्राहकों को किसी पैकेज के तहत बैलेंस अलर्ट SMS सर्विस मिल रही है तो वह कल 1 दिसंबर से नहीं मिलेगी। हालांकि, अगर आपके पैकज का सब्सक्रिप्शन का समय बचा हुआ है तो आपको ये सर्विस सब्सक्रिप्शन रहने तक मिलती रहेगी।

Yes Bank ने जारी किया अलर्ट

कुछ समय पहले यस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट मैसेज जारी किया था और ये मैसेज येस बैंक के SMS बैलेंस अलर्ट सुविधा को लेकर था कि बैंक यह सर्विस 1 दिसंबर से बंद करने वाला है। उसने अपने सभी ग्राहकों को ई-मेल और SMS के जरिये इस सर्विस के बंद करने की जानकारी दी है। SMS सर्विस का इस्तेमाल जिन भी कामों के लिए करते हैं, उसके लिए ग्राहकों को अब अन्य तरीके अपनाने होंगे। जैसे बैलेंस जानने के लिए मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे उठा सकते हैं इन सर्विस का फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें