Yes Bank Account Holder Alert: यस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। आज Yes Bank की खास सर्विस का आखिरी दिन है। ये सर्विस कल 1 दिसंबर से मिलनी बंद हो जाएगी। ग्राहकों को अगर इस सर्विस को चालू रखना चाहते हैं तो वह इसका कस्टमाइज वर्जन ले सकते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें पहले बैंक को सूचित करना होगा। यस बैंक SMS के माध्यम से दी जाने वाल बैलेंस अलर्ट सर्विस को बंद कर रहा है। जिन ग्राहकों को किसी पैकेज के तहत बैलेंस अलर्ट SMS सर्विस मिल रही है तो वह कल 1 दिसंबर से नहीं मिलेगी। हालांकि, अगर आपके पैकज का सब्सक्रिप्शन का समय बचा हुआ है तो आपको ये सर्विस सब्सक्रिप्शन रहने तक मिलती रहेगी।