उत्तर प्रदेश में शराब को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आबकारी नीति में कई अहम बदलाव किए हैं। जिसके तहत अब हर तरह की शराब देशी-विदेशी, बीयर सब एक ही जगह में मिलेंगी। नई नीति में इन दुकानों को ई लॉटरी सिस्टम से लाइसेंस दिया जाएगा। पुराने लाइसेंस का रिन्यूअल भी अब बंद कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति 2025-26 को मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही सरकार लॉटरी के जरिए दुकानों का आवंटन नए सिरे से करेगी।