अमरनाथ यात्रा 2025 का माहौल अब पूरे जोर पर है। श्रद्धा, सुरक्षा और सुविधाओं के बीच इस बार की यात्रा पहले से ज्यादा खास मानी जा रही है। यात्रा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और आज से जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह उन श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है जो तकनीकी कारणों से ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सके थे। देशभर से हजारों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए तैयार हैं और हर दिन श्रद्धा का कारवां बढ़ता जा रहा है।