सावन का महीना भगवान शिव की उपासना का सबसे पवित्र समय माना जाता है। इस दौरान भक्त तरह-तरह के उपाय करते हैं ताकि भोलेनाथ की कृपा पाई जा सके। ऐसा ही एक सरल लेकिन असरदार उपाय है शिवलिंग पर लौंग चढ़ाना। लौंग को धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों नजरिए से शुभ माना गया है। इसे शिव और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि जब कोई व्यक्ति सच्ची आस्था से शिवलिंग पर लौंग अर्पित करता है, तो उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, मन शांत होता है और भाग्य का साथ मिलने लगता है।