Janmashtami 2025 Date: जन्माष्टमी का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख पर्व में से एक है। सभी कृष्ण भक्त इसे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाते हैं। यह त्योहार हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म इसी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस साल श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा।