Get App

Janmashtami 2025 Date: 15, 16 या 17 अगस्त, इस साल त्योहार की सही तारीख के बारे में जानिए

Janmashtami 2025 Date: श्रीकृष्ण का जन्मोत्व हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रीकृष्ण का जन्म इसी दिन द्वापर युग में रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। लेकिन इस साल इसकी तारीख को लेकर भक्त दुविधा में हैं। आइए जानें इसके बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 1:21 PM
Janmashtami 2025 Date: 15, 16 या 17 अगस्त, इस साल त्योहार की सही तारीख के बारे में जानिए
Janmashtami 2025 date: त्योहार की सही तारीख को लेकर भक्तों में है असमंजस।

Janmashtami 2025 Date: जन्माष्टमी का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख पर्व में से एक है। सभी कृष्ण भक्त इसे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाते हैं। यह त्योहार हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म इसी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस साल श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

मगर, इस साल भक्तों में इस पर्व की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। असल में श्रीहरि विष्णु के कृष्णावतार के रूप में जन्म का समय और नक्षत्र एक साथ न मिलने की वजह से दुविधा बनी है। लेकिन, मथुरा और काशी के धर्माचार्यों ने इसका समाधान कर दिया है। इनके अनुसार, इस साल जन्माष्टमी शनिवार, 16 अगस्त 2025 को पड़ रही है, जबकि निशिता पूजा (मध्यरात्रि पूजा) का मुहूर्त 17 अगस्त को मध्यरात्रि 12:01 बजे से मध्यरात्रि 12:46 बजे तक निर्धारित है।

इस तरह से मनेगा त्योहार

द्रिक पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 15 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त को खत्म होगी, इसलिए शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाएगा और रविवार को 'दही हांडी' उत्सव मनाया जाएगा।

ये है शुभ मुहूर्त

इस अवसर पर निशिता पूजा का मुहूर्त 17 अगस्त, 12:01 मध्यरात्रि से 12:46 मध्यरात्रि तक होगा। इसकी अवधि 43 मिनट की होगी।

कृष्ण जन्माष्टमी : शनिवार, 16 अगस्त 2025

सब समाचार

+ और भी पढ़ें