भगवान शिव का प्रिय माह सावन अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इस माह में कई त्योहार और व्रत आते हैं, जिनमें सावन की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार भी है। रक्षाबंधन का त्योहार आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ये भाई-बहन का त्योहार है और इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनकी अच्छी सेहत, खुशहाली और लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसी तरह भाई अपनी बहनों को सारी उम्र रक्षा करने का वचन देते हैं। इस बार ये त्योहार 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। हालांकि पंचांग के मुताबिक इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ने की वजह से रक्षाबंधन मनाने को लेकर लोग असमंजस में हैं। इसके अलावा इस दिन भद्रा का साया भी बताया जा रहा है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि ये त्योहार किस दिन मनाया जाएगा और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कितनी देर तक रहेगा।