Get App

Ekadashi Shradh 2025: 17 सितंबर को किया जाएगा एकादशी का श्राद्ध, जानिए इसके नियम और विधि

Ekadashi Shradh 2025: किसी भी माह की एकादशी तिथि को देह त्यागने वालो पितरों का श्राद्ध पितृ पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है। इस दिन संन्यासियों का भी श्राद्ध करने का विधान है। इस बार पितृ पक्ष में एकादशी तिथि का श्राद्ध 17 सितंबर को किया जाएगा। जानिए इसके नियम और विधि

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 2:37 PM
Ekadashi Shradh 2025: 17 सितंबर को किया जाएगा एकादशी का श्राद्ध, जानिए इसके नियम और विधि
17 सितंबर को एकदशी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा।

Ekadashi Shradh 2025: पितृ पक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है। भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से शुरू होने वाला पितृ पक्ष अश्विन मास की अमावस्या तिथि तक चलता है। इसमें तिथि के अनुसार अपने पूर्वजों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। इसमें एकादशी तिथि के दिन देह त्यागने वाले पितरों का श्राद्ध इसी तिथि पर किया जाता है। इसके अलावा इसमें संन्यासियों का भी श्राद्ध करने का विधान है। इस साल पितृ पक्ष की एकादशी तिथि का श्राद्ध 17 सितंबर के दिन किया जाएगा। पितृ पक्ष की शुरुआत 07 सितंबर को भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि के साथ हुई थी और इसका समापन 21 सितंबर को अश्विन अमावस्या के दिन सर्व पितृ विसर्जन के साथ होगा।

पितृ पक्ष के ये नियम ध्यान रखें

पितृ पक्ष के कुछ विशेष नियम हैं, जिनका हर किसी को ध्यान रखना चाहिए। ये साल का विशेष समय होता है, जिसमें साफ-सफाई ही नहीं कुछ नियमों को मानना जरूरी होता है। इस अवधि में मास-मंदिरा से दूर रहना चाहिए और सात्विक भोजन करना चाहिए। साथ ही इस दौरान सत्तू भी नहीं खाते हैं। ब्राह्मणों को भोजन करवाते समय खाने के बर्तन को दोनों हाथ से पकड़ें औप भोजन करवाते समय मौन रहें। हमेशा ध्यान रखें अपने सामर्थ्य के अनुसार ही श्राद्ध करें, कभी कर्ज लेकर श्राद्ध न करें। पितृ पक्ष में सुबह शाम दो समय स्नान करके पितरों को याद जरूर करें।

एकादशी श्राद्ध मुहूर्त

पितृ पक्ष की एकादशी तिथि 17 सितंबर को देर रात 12.21 बजे शुरू हो रही है और 17 सितंबर , 2025 को रात 11.39 बजे इसका समापन होगा। ऐसे में एकादशी श्राद्ध बुधवार, 17 सितंबर को ही किया जाएगा। इस दिन श्राद्ध का मुहूर्त

कुतुप मूहूर्त : दोपहर 11.51 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक

रौहिण मूहूर्त : दोपहर 12.40 बजे से दोपहर 1.29 बजे तक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें