संकष्टी चतुर्थी, हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण व्रत है, जो भगवान गणेश को समर्पित होता है। ये व्रत हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है और इसे विशेष रूप से गणेश जी की पूजा के दिन के रूप में माना जाता है। इस व्रत के दौरान श्रद्धालु दिनभर उपवासी रहते हैं और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करते हैं। इस दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा से जीवन के सभी संकट दूर होने और समृद्धि प्राप्त होने की मान्यता है। इस बार संकष्टी चतुर्थी 16 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी।