मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर और ममलेश्वर शिवलिंग, भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के दो अनमोल रत्न हैं। नर्मदा नदी के बीच मंधाता या शिवपुरी नामक द्वीप पर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर, भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जबकि ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग को इसका अभिन्न और पूरक स्वरूप माना जाता है। इन दोनों शिवलिंगों की कथा, आर्किटेक्चर और धार्मिक महत्व से जुड़ी कई रोचक बातें हैं।
