सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति, आत्मिक अनुशासन और संयम का प्रतीक माना जाता है। यह मास हर साल जुलाई-अगस्त के बीच आता है और पूरे भारत में भक्तगण श्रद्धा के साथ इसे मनाते हैं। खासकर सोमवार के दिन—जिसे 'सावन सोमवार' कहा जाता है—शिवभक्त उपवास रखते हैं और मंदिरों में जल अर्पित कर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। इस महीने व्रत रखने वाले लोग सात्विक आहार लेते हैं, जिसमें अनाज, प्याज, लहसुन और मांसाहार जैसे भारी तत्वों से परहेज किया जाता है।