Amit Mishra Retirement: भारतीय टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। आर. अश्विन के रिटायरमेंट लेने के बाद एक और स्पिनर गेंदबाज ने क्रिकेट से सन्यांस ले लिया है। भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार (4 सितंबर) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने 25 साल पुराने करियर को खत्म कर दिया हैं। अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। अमित मिश्रा ने भारत के लिए आखिरी मैच 2017 में खेला था।