Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच ये तीसरा मुकाबला था, तीनों ही मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है। भारतीय टीम को एशिया कप जीतने के बाद असली ट्रॉफी नहीं मिली, लेकिन टीम इंडिया ने खास अंदाज में इसका सेलिब्रेशन किया। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने जीत का जश्न इमेजिनरी ट्रॉफी के साथ मनाया। इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में अर्शदीप सिंह ने उन्हें इस खास अंदाज से जश्न मनाने को कहा।